Bahraich News: जिला कारागार में शिविर लगाकर बंदियों को बताए गए उनके कानूनी अधिकार
संवाददाता
बहराइच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र के कुशल नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिखा यादव यादव की अध्यक्षता में जिला कारागार में बन्दियों के लाभार्थ एक विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया! तत्पश्चात प्राधिकरण की सचिव द्वारा कारागार का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक आनन्द कुमार शुक्ला, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा, लिपिक मनीष सिंह एवं बन्दीगण उपस्थित रहे। शिविर को सम्बोधित करते हुए श्रीमती यादव ने बंदियों को उनके निःशुल्क मुकदमे की पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिक्ता उपलब्ध कराये जाने की प्रकिया के बारे में बताया गया। ऐसे सिद्धदोष बंदी जिनकी अपील मा. न्यायालय में दाखिल नहीं हो पायी हैं उन्हें अपनी अपील जेल अपील के माध्यम से कराये जाने हेतु भी सुझाव दिया गया। सचिव ने जेल लोक अदालत के माध्यम से छोटे वादों के मुकदमें का शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु भी बंदियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बंदियों को बचाव हेतु दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग करने तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धुलने हेतु जागरूक भी किया। सचिव श्रीमती यादव द्वारा जिला कारागार में महिला बैरक व पुरुष बैरक 4ए में निरुद्ध बन्दियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किये जा रहे अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के निर्देशानुसार सोमवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशाबहुओं द्वारा तेजवापुर सिसई हैदर, गजपतिपुर, धोबिया, डोकरी सलीमपुर, अलियाबुलबुल, मझुवा, जोकहा, सौगहना, बटुरहा, खालिदपुर, माधवपुर, राठौरनपुरवा, बौण्डी व नवाबगंज मे डोर-टू-डोर अभियान संचालित किया गया।
यह भी पढ़ें : युवती के आपत्ति जनक फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार
अमर सेवा संस्थान, माधुरी लता मिश्रा, अधिवक्ता विमलेन्द्र कुमार शुक्ला व चन्द्रशेखर अवस्थी द्वारा मच्छिया फखरपुर में जरूरत मन्दों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी। पीएलवी सोनाली, शान्ती पाण्डेय, ननकऊ विश्वकर्मा, श्रवण कुमार शुक्ला, जयशंकर त्रिपाठी, राघवेन्द्र नाथ त्रिपाठी व उषा आर्या द्वारा जिलें के विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर एवं विभिन्न गांवों में डोर-टू-डोर जाकर आमजनमानस को शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा छात्राओं एवं अध्यापिकाआें को प्रोत्साहित करते हुए विषेश रूप से बेटी बचाओं, कन्या भ्रूण हत्या, महिलाओं के अधिकार व उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न कानूनी, सामजिक प्रभावों एवं लाभों के बारे में जानकारियां प्रदान की गयी। श्रीमती यादव ने बताया कि अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनके मूल अधिकारों, पुलिस द्वारा उत्पीड़न और किसी के साथ हुए उसके मौलिक अधिकार का हनन, बाल श्रम आदि के बारे में उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में अपनी समस्या के निवारण हेतु प्रार्थना पत्र दे सकते हैं, यह भी बताया गया। समस्त को गूगल प्ले स्टोर से नालसा ऐप डाउनलोड करना समझाया गया और यह बताया गया कि वह घर बैठे-बैठे विधिक सहायता हेतु ऐप के माध्यम से आनलाइन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना-पत्र दे सकते है। आम जनमानस में डोर टू डोर जाकर लीफलेट्स का वितरण व विधिक अधिकार के प्रति जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें : SDM के निर्देश पर छापेमारी कर पुलिस ने पकड़ा 956 बोरी सरकारी अनाज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310