Bahraich News : चोरी की नौ मोटर साइकिलें बरामद, दो गिरफ्तार
अभियुक्तों के पास से 22 लाख की चरस व भारी मात्रा में कारतूस बरामद
संवाददाता
बहराइच। जिले के रानीपुर थाने की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 22 लाख की नेपाली चरस, असलहे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि थानाध्यक्ष श्याम देव चौधरी ने एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन व सीओ पयागपुर नरेश सिंह के पर्यवेक्षण में सहयोगी उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, योगेन्द्र सिंह, आरक्षी शिव नारायण, नवीन मौर्या, रवीन्द्र लाल, चंद्रमणि, अमित यादव व पवन यादव की मदद से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक किलो पचास ग्राम चरस, 12 बोर के दो तमंचे और सात जीवित कारतूस बरामद किए। गहन पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी की हैं। इन दोनों की पहचान रानीपुर थाने के दहौरा गांव के खालेपुरवा निवासी सुरेश यादव व हुजूरपुर थाने के सूंसी निवासी नौमी लाल यादव के रूप में हुई। इन दोनों की निशांदेही पर छिपाकर रखी गई चोरी की आठ और बाइक बरामद की गई। बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 22 लाख आंकी गई है। एसपी ने बताया कि चोरी बरामदगी, धोखाधड़ी, एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर जेल रवाना किया गया।