Bahraich News : घाघरा में डूबकर तीन लोगों की मौत
संवाददाता
बहराइच। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो किशोरों सहित तीन लोगों की घाघरा नदी की बाढ़ में डूबकर मौत हो गई। तीनों की लाशें बरामद कर ली गई हैं। बौंडी थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बौंडी के मजरा शुकलपुरवा में शनिवार को अपरान्ह 1ः30 बजे 16 वर्षीय किशोर परमेश पुत्र गिरधारी की बाढ के पानी में डूब कर मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक वह स्पर नंबर शून्य के किनारे जानवरों को पानी पिला रहा था इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया। जानकारी मिलते ही ग्रामीण नाव से बालक को खोजने निकल पड़े । एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बालक का शव बरामद कर लिया। सूचना पाकर एडीएम जय चंद्र पांडेय, तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा, लेखपाल कमरूद्दीन पर पहुंचे। दरोगा विजय शंकर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इसी प्रकार कैसरगंज थाने के ग्राम बहरैचन पुरवा निवासी 14 वर्षीय सन्तोष उर्फ बबलू पुत्र ननकू शनिवार को अपने घर के निकट शौच के लिए गया था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। एसएचओ संजय गुप्ता ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इसी थाने के ग्राम बदरौली के मजरे पासिनपुरवा निवासी 35 वर्षीय राम संवारे पुत्र बाबूराम की बाढ़ के पानी में डूब कर उस समय मौत हो गई जब वह अपने गांव में ही मछली पकड़ रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से उसकी लाश निकाली गई। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही है।