Bahraich News: खाद की 53 दुकानों पर छापा, दो का लाइसेंस निलंबित
संवाददाता
बहराइच। शासन के निर्देश पर रविवार को जिले में संचालित खाद की 53 दुकानों पर विभागीय अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की। अनियमितता मिलने पर दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है, जबकि तीन व्यवसायियों के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए पत्राचार किया गया है। अधिकारियों की टीम ने 14 नमूने जांच के लिए भेजा है, जबकि 16 व्यवसायियों को नोटिस दिया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जिले में इस समय धान रोपाई का कार्य अंतिम चरण में है। जिनके खेत में धान की रोपाई हुई है, उन्हें उर्वरक की अति आवश्यकता है। लेकिन सरकारी केंद्रों से खाद की उपलब्धता होने के बावजूद किसानों की भीड़ लग रही है। इसको देखते हुए शासन ने छापा मारने के निर्देश दिए थे। रविवार को अधिकारियों की टीम ने सभी छह तहसीलों में उर्वरक की दुकानों पर छापा मारा। सदर तहसील में संचालित दुकानों पर उपकृषि निदेशक टीपी शाही, नानपारा व मिहींपुरवा में जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, कृषि रक्षा अधिकारी राम दरश वर्मा ने महसी, भूमि संरक्षण अधिकारी अरविंद कुमार विश्वकर्मा ने कैसरगंज, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदयशंकर सिंह ने पयागपुर में संचालित खाद की दुकानों पर छापा मारा। इस प्रकार जिले में कुल 53 दुकानों पर छापा मारा गया है। इनमें अनियमितता मिलने पर रामपुर धोबियाहार में संचालित एग्रीजंक्शन वन स्टॉप शॉप व एग्रीजंक्शन वन स्टॉप शॉप रजवापुर नानपारा का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकानों से खाद के 14 नमूने जांच के लिए भेजे गए। जबकि व्यवस्था दुरुस्त न होने पर 16 दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है। उन्होंने बताया कि व्यवसायी खाद की दुकान पर पास मशीन, स्टाक रजिस्टर, रेट बोर्ड दुरुस्त रखें। कमियां मिलने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : पत्नी के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने व तीन तलाक का आरोपी गिरफ्तार
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि नानपारा तहसील क्षेत्र में संचालित उर्वरक की दुकानों पर काफी अनियमितता मिली है। इस पर गोकुलपुर में संचालित दुकान राजेंद्र प्रसाद वर्मा, राकेश वर्मा तथा चंदनापुर में छन्ना मजीद खां के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए संस्तुति की गई है। उन्होंने बताया कि लिखापढ़ी के बाद तीनों के विरुद्ध केस दर्ज हो जाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रामगोपाल वर्मा खाद भंडार, अजीत वर्मा खाद भंडार, अजय वर्मा खाद भंडार रामपुर धोबियाहार, सोमनाथ इंटरप्राइजेज बेगमपुर, मुकेश कुमार गुप्ता नवाबगंज, वर्मा खाद भंडार बेलभरिया, निषाद खाद भंडार गुरगुट्टा, एनके बीज भंडार नानपारा, औद्यानिक उत्पादन सहकारी समिति लिमिटेड चिकपिहानी, निजाममुद्दीन खाद भंडार कैसरगंज, सनी सिंह खाद भंडार, एग्रीजंक्शन वन स्टाप शॉप कैसरगंज, मोहम्मद इस्माइल खाद भंडार वजीरगंज, किसान ट्रेडिंग कंपनी फखरपुर को नोटिस दिया गया है।
यह भी पढ़ें : पौने दो करोड़ के स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310