Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइचBahraich News : खाद की दुकानों पर छापेमारी, दो लाइसेंस निलंबित

Bahraich News : खाद की दुकानों पर छापेमारी, दो लाइसेंस निलंबित

संवाददाता

बहराइच। जिले की 41 खाद व बीज की दुकानों पर गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी नेतृत्व में छापेमारी की गई। दो लोगों के दुकान बंद कर भागने के कारण लाइसेंस निलंबित किया गया है, 25 नमूने भी लिए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को नानपारा व मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के खाद व बीज की दुकानों पर छापेमारी की। सदर तहसील क्षेत्र में उप कृषि निरीक्षक, महसी क्षेत्र में पीपीओ, कैसरगंज उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, पयागपुर तहसील क्षेत्र में भूमि संरक्षण अधिकारी ने छापेमारी की। इस दौरान 25 नमूने भी लिए गए। तीन दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस दी गई। एग्री जंन्क्शन सिंह खाद भंडार व मैसर्स गुलशन अली के दुकान बंद कर भागने के कारण लाइसेंस निलंबित किया गया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराएं। स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर को पूरा रखें, दुकानों पर स्टॉक बोर्ड लगा हो। गलत कार्य करते पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुकानों पर कोविड-19 के बचाव के लिए सैनिटाइजर, साबुन, पानी और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular