Bahraich News : कोरोना संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

संवाददाता

बहराइच। जिल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार की रात कोविड अस्पाल में भर्ती संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी पत्नी भी कोविड-19 से ग्रसित बताई जा रही है। इसके अलावा 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 207 हो गई है। इनमें दो मरीज लखनऊ में रह रहे हैं। एक इंदिरा नगर कालोनी तथा एक जिले के किसी अन्य इलाके का है।
जरवल ब्लॉक के मीरपुर कोनिया गांव निवासी एक व्यक्ति जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित था। संक्रमित मरीज का कोविड एल-2 अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार की देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रशासन ने प्रोटोकॉल के अनुसार उसका अन्तिम संस्कार करा दिया। अब तक कोरोना से जिले में यह दूसरी मौत है। मरीज की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि शनिवार की रात 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक शहर के इंदिरा नगर कॉलोनी का है। सीएमओ ने बताया कि 2 मरीज लखनऊ में रह रहे हैं। वह दोनों किसी किराए के मकान में रहते हैं। इसके अलावा मिहींपुरवा क्षेत्र के नयापुरवा गांव निवासिनी एक महिला भी संक्रमित मिली है। वह कैंसर रोग से भी ग्रसित है। उसे कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ मोतीपुर जेएन शुक्ला ने बताया कि हॉटस्पॉट एरिया में पुलिस तैनात कर दी गई है। सीएचसी मोतीपुर प्रभारी रामनरायन वर्मा ने बताया कि संक्रमित महिला के घर के सभी सदस्यों का सैम्पल लिया जा रहा है।

error: Content is protected !!