Bahraich News : कोरोना संक्रमित अधिवक्ता की लखनऊ में मौत
विधायक के गनर समेत दो और संक्रमित
संवाददाता
बहराइच। जिले में दो दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव आए अधिवक्ता की लखनऊ में इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात मौत हो गई। नगर पालिका प्रशासन की ओर से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। देर रात एक विधायक का गनर व एक अन्य युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शहर के मोहल्ला कानूनगोपुरा निवासी 59 वर्षीय अधिवक्ता श्रावस्ती जिले के भिनगा में वकालत कर रहे थे। उन्हें शुगर की भी बीमारी थी। बुखार होने पर कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल भेजा गया था। गुरुवार की देर रात उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। शुक्रवार को सुबह इलाज के लिए उन्हें कोविड हास्पिटल एल- 2 में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया था। लखनऊ में इलाज के दौरान रात 11 बजे के बाद मौत हो गई।
डीएम के निर्देश पर ईओ नगर पालिका पवन कुमार, तहसीलदार व मेडिकल टीम की मौजूदगी में सभी निर्धारित नियमों का पालन करते हुए प्रशासन की निगरानी में अन्तिम संस्कार किया गया। शुक्रवार की देर रात दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से एक मटेरा विधायक का गनर भी शामिल है। सीएमओ ने बताया कि मोहल्ले की टीम ने इसका सैंपल भेजा था। जबकि दूसरे युवक की ट्रूनेट मशीन से जांच हुई थी। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद से वह लापता है। स्वास्थ्य टीम उसकी तलाश कर रही है।