Bahraich News: कैसी हैं हाजरा जी, आपने तो बहुत बड़ा मकान बनवा लिया-CM
पीएम आवास योजना की लाभार्थी हाजरा ने मुख्यमंत्री से किया संवाद
संवाददाता
बहराइच। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत निर्मित आवासों के लाभार्थियों के गृह प्रवेश/आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद की ग्राम पंचायत अमीनपुर नगरौर की प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की लाभार्थी श्रीमती हाजरा पत्नी सलीम से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की लाभार्थी श्रीमती हाजरा से मुख्यमंत्री के संवाद की शुरूआत सामान्य शिष्टाचार से हुई। मुख्यमंत्री ने लाभार्थी से कहा कि आपने तो बहुत बड़ा मकान बनवा लिया है। यह मकान आपकों देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला है। मुख्यमंत्री ने लाभार्थी से यह भी पूछा कि आपके परिवार में कितने लोग हैं और आपको किन-किन योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। जिस पर लाभार्थी ने बताया कि उसके परिवार में छः सदस्य है। लाभार्थी ने बताया कि उसे विभिन्न योजनाओं के तहत आवास, गैस चूल्हा, विद्युत कनेक्शन, राशन कार्ड इत्यादि की सुविधा प्राप्त हो रही है। लाभार्थी से मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी प्राप्त की कि विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको किसी प्रकार की शिफारिश तो नहीं करवानी पड़ी। लाभार्थी ने बताया कि उसे कहीं पर सिफारिश नहीं करनी पड़ी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अच्छी सरकार आती है तो इसी प्रकार के अच्छे-अच्छे काम करके प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ देती है।
यह भी पढ़ें : डीएम के इस ऐलान से सरकार ने झाड़ा पल्ला!
मुख्यमंत्री द्वारा यह पूछे जाने पर कि आपके परिवार में कौन-कौन सदस्य है तो लाभार्थी ने बताया कि उसके 04 बच्चे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा यह पूछे जाने पर कि आपके बच्चे स्कूल में पढ़ते भी है। लाभार्थी ने बताया कि गॉव के स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, बच्चे अच्छा पढ़ लिख लेंगे तो हासिल की गयी शिक्षा से इनको लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने हाजरा बेगम व उनके परिवार को सुन्दर और अच्छा आवास बनाने के लिए ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना का इतना अच्छा उपयोग करने के लिए लाभार्थी का अभिनन्दन भी किया। संवाद कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री व लाभार्थी ने एक दूसरे का अभिनन्दन किया।
यह भी पढ़ें : CM हुए सख्त, नोएडा में तैनात अधिकारियों की होगी जांच
लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल के साथ लाभार्थी हाजरा को आवास की चाभी भेंट की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार दुबे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : महिला के साथ ऐसा क्या हुआ कि 45 मिनट तक रोकनी पड़ी बस
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310