Bahraich News : आईजीआरएस के डिफाल्टर अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

समीक्षा बैठक ने डीएम शम्भु कुमार ने दिया सख्त निर्देश

संवाददाता

बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निर्देश दिया कि प्राप्त संदर्भो का समय से निस्तारण किया जाए। किसी भी दशा में डिफाल्डर की श्रेणी में न रखा जाये। उन्होनें सचेत करते हुए कहा कि भविष्य में जिस अधिकारी के स्तर पर लम्बित संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में पाये जायेंगे उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होनें निर्देश दिया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन आईजीआरएस के सन्दर्भो के निस्तारण की स्वयं समीक्षा कर समयान्तर्गत निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये कराये। साथ ही अपने अधीनस्थ तहसील स्तरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों से सम्बन्धित संदर्भो का भी समीक्षा कर समय से निस्तारण करें। जिलाधिकारी श्री कुमार ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस निर्गत करते हुए ऐसे अधिकारियों के साथ अलग से बैठक कर इनसे सम्बन्धित लम्बित संदर्भो को तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों से सम्बन्धित काफी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में पाये जाने पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि लम्बित संदर्भो का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी एस.एन. त्रिपाठी, मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभाराम वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, बीएसए दिनेश कुमार यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!