संवाददाता
बहराइच। जिले के महसी तहसील क्षेत्र अंर्तगत राजी चौराहा स्थित एक नर्सिंग होम को शनिवार को सीज कर दिया गया। बीते दिनों स्वास्थ्य अधिकारियों के निरीक्षण में नर्सिंग होम का पंजीयन प्रमाण नहीं पाया गया। इसके साथ ही नर्सिंग होम में कोई भी डिग्री धारक चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टॉफ तैनात नहीं था। बीते दिनों मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके सिंह द्वारा राजी चौराहा स्थित लखनऊ सेवा अस्पताल का निरीक्षण किया गया था, जिसमें कई प्रकार की खामियां सामने आई थीं। अस्पताल प्रशासन के पास न तो पंजीयन का कागज मिला था, न ही यहां कोई डिग्रीधारक चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टॉफ ही तैनात था। सीएमओ के निरीक्षण के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने भी यहां छापा मारकर कई दवाओं का नमूना संकलित किया था। इसके साथ ही महसी सीएचसी प्रभारी प्रवीण पांडेय ने भी सीएमओ को पत्राचार कर यहां कार्रवाई की मांग की थी। शनिवार को मौके पर सौरभ सिंह, नायब तहसीलदार महसी एवं पुलिस प्रशासन के साथ पहुंची स्वास्थ्य टीम ने अस्पताल को सीज कर दिया।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम समाज की शादियों में डीजे, बैंड पर लगा प्रतिबंध
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
