Bahraich News:हाईवे पर डटे रहे किसान, पुलिस के पहरे में नजरबंद रहे नेता
संवाददाता
बहराइच। केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध व टोल टैक्स माफी को लेकर टोल टैक्स पर धरने को लेकर शुक्रवार रात विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। शनिवार को सुबह टोल टैक्स पर किसान धरने पर बैठ गए। दिन भर चले मान-मनौवल के बाद शाम किसान धरने से हटे। सुरक्षा को लेकर टोल टैक्स पर भारी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी जमे रहे। कैसरगंज के बहराइच-लखनऊ हाईवे के ऐनी टोल प्लाजा भोर ही एसडीएम महेश कुमार कैथल व दो थानों की पुलिस ने डेरा डाल दिया। समय बढ़ने के साथ किसानों का जमावड़ा शुरू हो गया। दोपहर तक किसान हाईवे पर धरने पर बैठ गए। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के देवीपाटन मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ल, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में किसान बिल को वापस लेने को लेकर प्रदर्शन करने लगे। हाईवे जाम को देखकर एसडीएम महेश कुमार कैथल ने नेताओं को समझा-बुझाकर हाईवे के किनारे किया। दिन भर वार्ता चली। यूनियन के लोग टोल टैक्स माफी पर अड़े रहे। इस पर कुछ घंटे के लिए टोल पर वाहनों का टैक्स माफ कर दिया गया। जोगिदर यादव, रंजना चौहान, ²गराज यादव, दोस्त मुहम्मद, चंद्रभान सिंह, धर्मचंद्र शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : पांच उप जिलाधिकारियों पर 10-10 हजार का अर्थदण्ड
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310