Bahraich News:सदर तहसील में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

संवाददाता

बहराइच। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह दिसम्बर के तृतीय मंगलवार को तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार (आई.ए.एस.) ने आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए प्राप्त 70 प्रार्थना पत्रों में 07 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उल्लेखनीय है कि समाधान दिवस के अवसर पर खाद्य एवं रसद विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन, बाल विकास, दिव्यांग कल्याण विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये थे। बाल विकास विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल के निरीक्षण के दौरान एसपी व सीडीओ ने पूजा गुप्ता, शबाना, अनीता देवी व दीपा की गोदभराई तथा फिरदौस का अन्य प्रासन्न कराया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील पयागपुर में प्राप्त 62 प्रार्थना पत्रों में से 06, महसी में 31 के सापेक्ष 04 व नानपारा में 29 के सापेक्ष 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 17 व कैसरगंज में 63 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रशिक्षु आईएफएस चिंतन डोबारिया, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, एसओसी पारसनाथ वर्मा, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, तहसीलदार राज कुमार बैठा, उप निदेशेक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : स्कार्पियो से टकराई बाइक, जीजा-साली की दर्दनाक मौत

error: Content is protected !!