Bahraich News:शान से निकली ‘स्वतन्त्रता की साइकिल रैली’
डीएम ने केडीसी पर रैली को दिखाई हरी झण्डी
संवाददाता
बहराइच। वर्ष 1857 से सतत चले स्वतन्त्रता संग्राम के उपरान्त प्राप्त हुई स्वतंत्रता की तिथि 15 अगस्त का भारतीय इतिहास में अत्यधिक महत्व है। समस्त देशवासियों सहित स्वतंत्रता के पश्चात् जन्म लेने वाली पीढ़ी को स्वतन्त्रता संग्राम के गौरव पूर्ण महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से आजादी की 75वीं वर्षगांठ को पूरे देश में भव्य रूप से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ पूरे देश में 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से समारोहपूर्वक मनाया जायेगा ताकि देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति की नवीन चेतना से परिपूर्ण किया जा सके। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित होने वाली ‘‘स्वतन्त्रता की साइकिल रैली’’ को जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य के.डी.सी. मेजर डॉ. एस.पी. सिंह, यातायात निरीक्षक अनिल तिवारी, रैली कार्यक्रम के संयोजक प्रवक्ता के.डी.सी. पंकज सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। ‘स्वतन्त्रता की साइकिल रैली’ में लगभग 100 वालेन्टियर्स द्वारा भारतीय परिधान में हाथों में तिरंगा लिये हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। स्वतन्त्रता की साइकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी वालेन्टियर्स की साइकिल पर जहॉ एक ओर स्वतन्त्रता आन्दोलन के लोकप्रिय नोरों के प्ले कार्ड चस्पा थे तो वहीं दूसरी ओर साइकिल सवारों के स्वतन्त्रता आन्दोलन के लोकप्रिय गगन भेदी नारों से सारा माहौल रोमांचित था।
स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर से जिलाधिकारी के फ्लैग ऑफ करते ही प्रारम्भ हुई ‘‘स्वतन्त्रता की साइकिल रैली’’ डी.एम. तिराहा, पानी टंकी, जेल रोड, पुलिस लाइन रेलवे क्रासिंग से गोण्डा रोड पर डिगिहा तिराहा से छावनी चैराहा होते हुए चॉदपुरा चैराहा, झिंगहाघाट बाईपास से तिकोनी बाग चैराहा होते हुए शहीद पार्क में आकर समाप्त हुई। शहीद पार्क स्मारक स्थल पहुॅचने पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह ने ‘स्वतन्त्रता की साइकिल रैली’ का स्वागत किया तथा शहीद स्थल तथा पार्क स्थित मूर्तियों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक आयोजित होने वाले ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का आज पूर्वान्ह 11ः00 बजे मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा साबरमती आश्रम, अहमदाबाद, गुजरात में शुभारम्भ किया गया है। श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में भारतीय इतिहास में वर्ष 1857 से सतत चले स्वतंत्रता संग्राम तथा 12 मार्च 1930 से 05 अपै्रल 1930 तक महात्मा गांधी जी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक दांडी यात्रा के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इसके पश्चात राष्ट्रगान के गायन से स्वतन्त्रता की साइकिल रैली का समापन हुआ।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
क्या आप श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्य बनना चाहते हैं?
मित्रों, सादर नमस्कार!
जैसा कि आप अवगत हैं कि इन दिनों देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स से सम्बद्ध जिला इकाई गोण्डा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रचलित है। पत्रकारों के इस विशिष्ट समूह को मुख्यालय के लगभग सभी वरिष्ठ पत्रकारों का समर्थन व सहयोग प्राप्त है। संगठन की प्रदेश इकाई द्वारा जानकी शरण द्विवेदी (9452137310) के संयोजन में एक संयोजक मण्डल का गठन किया गया है, जिसमें उमा नाथ तिवारी (7398483009) व राज कुमार सिंह (8318482987) शामिल हैं। सदस्यता अभियान शुरू है। यूनियन के अनेक वरिष्ठ साथियों के पास संगठन का फार्म उपलब्ध है। जिन पत्रकार मित्रों को हमारे संगठन की सदस्यता लेनी है, वे सदस्यता फार्म को पूर्ण रूप से भरकर पासपोर्ट आकार की एक फोटो, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो कापी के साथ 400 रुपए जमा करके सदस्य बन सकते हैं। होली से पूर्व नई कार्यसमिति के गठन का प्रयास है। शर्त यह है कि इच्छुक व्यक्ति किसी समाचार पत्र, चैनल अथवा पोर्टल से सक्रिय रूप से जुड़ा हो। हम आपको यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि भावी संगठन पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ने और उन्हें सम्मान दिलाने में सफल होगा। यहां यह बता देना समीचीन होगा कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी मल्लिकार्जुनैया जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी जी तथा राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पाण्डेय जी हैं। मल्लिकार्जुनैया जी का कन्नड़ पत्रकारिता में बड़ा नाम है। वह कनार्टक राज्य से हैं। हेमंत जी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और सम्प्रति राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हैं। परमांनद जी देश की राजधानी दिल्ली के निवासी तथा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं, जो हमेशा न्यायालय में पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ते रहते हैं।