Bahraich News:रेडक्रास सोसायटी की बैठक सम्पन्न

संवाददाता

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में इण्डियन रेडक्रास सोसायटी शाखा बहराइच की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मत्ति से मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, को उपाध्यक्ष, मुख्य चिकित्साधिकारी को सचिव तथा मुख्य कोषाधिकारी को कोषाध्यक्ष नामित किया गया। इसके अलावा 10 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया। कार्यकारिणी समिति द्वारा चेयरमैन के चुनाव हेतु वोटिंग करायी गयी वोटो की गिनती के आधार पर सरदार सर्वजीत सिंह को चेयरमैन घोषित किया गया। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, एसटीओ अशोक कुमार प्रजापति, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजीत चन्द्रा, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बृजेश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी के.एन. उपाध्याय सहित रेडक्रास सोसायटी के स्थाई सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!