Bahraich News:राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 6951 वाद

संवाददाता

बहराइच। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश चन्द्र भान के कुशल नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर 6951 वादों का निस्तारण किया गया। मोटर दुर्धटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गेंदघर बहराइच स्थित न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर के नियत 28 वादों में से 18 वाद निस्तारित किये गये जिसकी सेटलमेण्ट की धनराशि 89,40,000 है। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि स्थाई लोक अदालत में कुल 02 वाद निस्तारित किये गये जिसके सेटलमेण्ट की धनराशि 1,63,054 है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद के 2728 वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं से सम्बन्धित 18 वादों, वैवाहिक विवाद के 10 वादों, अन्य सिविल प्रकृति के 12 वादों, अन्य प्रकृति के 2254 वादों, राजस्व के 1163, सेवा सम्बन्धी 02 वाद, जल-बिल सम्बन्धी 556 वाद व बैंक वसूली के 208 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौता के आधार पर किया गया। उक्त निस्तारित वादों एवं प्री-लिटिगेशन बैंक वसूली के सेटेलमेण्ट की कुल धनराशि 03 करोड़ 68 लाख, 26 हज़ार 701 है। अपर प्रधान न्यायाधीश (परिवार न्यायालय)/नोडल अधिकारी परिवार न्यायालय श्रीमती नूरी अंसार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 10 वैवाहिक वादों का निस्तारण किया गया।
उल्लेखनीय है कि पूर्वान्ह में जनपद न्यायाधीश चन्द्रभान ने प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सुरेश चन्द्र द्वितीय, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राकेश कुमार षष्टम, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जयनेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अमित कुमार पाण्डेय, षष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मनोज कुमार मिश्रा, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज सीनियर डिवीजन जगन्नाथ व अपर चीफ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ईश्वर शरण कन्नौजिया के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर दीवानी न्यायालय परिसर में विभिन्न बैंको व अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा लगाये गये काउन्टर्स का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव जगन्नाथ ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में समस्त पीठासीन अधिकारियों, बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। उन्होंने सभी सम्बन्धित को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयोजन की सफलता के लिए उनके द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की।

यह भी पढ़ें : सीबीआई की कस्टडी से 45 करोड़ का 103 किलो सोना गायब!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!