Bahraich News:मेधावी छात्राओं को सांसद ने किया साइकिल का वितरण
संवाददाता
बहराइच। जिला सेवा योजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई. एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आई.टी.आई. परिसर बहराइच में आयोजित वृहद रोज़गार मेला के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत इण्डियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आर्यावर्त बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अतिथियों के साथ 100 मेधावी छात्राओं को साईकिल का वितरण किया। इस अवसर पर इण्डियन बैंक के क्षेत्रीय महा प्रबन्धक रवीन्द्र सिंह, उप महाप्रबन्धक विनीत बाजपेयी, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, आर्यावर्त से राना अनिल सिंह सहित सम्बन्धित बैंकों के प्रतिनिधि, अन्य सम्बन्धित अधिकारी उद्यमी, नियोक्ता कम्पनियों के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : एसीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण