Bahraich News:मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 36 लोगों की हुई जांच
काउंसलिंग के साथ उपचार की भी रही व्यवस्था
संवाददाता
बहराइच। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर में गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में शिविर में आए 36 मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों की जांच कर उनका इलाज किया गया। इस दौरान रोगियों के साथ उनके परिजनों की भी काउंसलिंग की गयी।
शिविर का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम दयालुता रखी गयी थी, जिसका आशय है कि आपकी जानकारी में आस पास कोई मानसिक रोगी है तो अपनी दयालुता दिखाते हुये उसे स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने में अवश्य मदद करें। इसी के साथ ही उन्होने शासन की ओर से संचालित योजनाओं के विषय मे विस्तृत प्रकाश डाला। चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप मिश्रा ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना है कि मानसिक रोग भी अन्य रोगों के ही समान है। समाज में इससे ग्रसित लोगों को हीन भावना से देखा जाता है। इस कारण लोग इसे छिपाते हैं । इन्हें छिपाने के बजाय सामने आयें और इलाज कराएं। शिविर में विशेषज्ञ डा.विजित जायसवाल के नेतृत्व में टीम में राजकुमार महतो, मुकेश, हंस, सीमा कुमारी, अजय सिंह ने 11 मानसिक रोगियों को जांच कर उनका इलाज किया। शिविर में आए लोगों में सिरदर्द, माइग्रेन व डिप्रेशन के समेत विभिन्न मानसिक रोगों के मरीज शामिल रहे। मरीजों को सलाह के साथ दवाईयां भी दी गई। इस अवसर पर डा.अशोक, डॉ स्नेह लता, डॉ तूलिका बाजपेयी, बीसीपीएम धर्मेन्द्र मिश्रा, अनिल, अब्दुल फहीम, राजनाथ सिंह, पवन कुमार, अनुराग, रमेश आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन बीपीएम पयागपुर अनुपम शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री उमाशंकर तिवारी, अजीत शुक्ला, प्रदीप त्रिपाठी, अदालत शुक्ल, मुन्ना तिवारी, विवेक दुबे, नीरज शुक्ल, अनुभव शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
मानसिक रोग के अन्य लक्षण :
तनाव, उलझन या घबराहट रहना, जीवन के प्रति निराश रहना, कानों में बिना कारण किसी की आवाज सुनाई देना, शक करना अथवा डर लगना, एक ही बात बार-बार सोंचते रहना, किसी भूत-प्रेत, देवी-देवता आदि की छाया का भ्रम होना, बिना कारण गाली गलौज करना, व्यवहार में तेजी आना, क्षमता से अधिक बड़ी बड़ी बातें करना, बुढ़ापे मे याददाश्त की कमी हो जाना, लगातार सिर दर्द बने रहना, मिर्गी बेहोशी या अन्य किसी प्रकार के दौरे आना, किसी प्रकार का नशा करना।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com