Bahraich News:महिलाओं व बालिकाओं के लिए संचालित योजनाओं की डीएम ने किया समीक्षा

संवाददाता

बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, एस.डी.जी. 05 व बाल संरक्षण जिला टास्क फोर्स की बैठक में समेकित बाल संरक्षण योजना, कन्या सुमंगला बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी। साथ ही बाल विवाह कुप्रथा को रोकने के लिए ब्लाक व ग्राम स्तर पर नियमित बैठकें कर जागरूक करने के सम्बंध में चर्चा करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों को नियमित बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के समक्ष लम्बित मामलों के निस्तारण व बाल लिंग अनुपात बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना में पीसीपीएनडीटी से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर महिला, पुरूष एवं किशोरियों से परिचर्चा के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि मानवीय दृष्टिकोण एवं संवेदनशीलता के साथ महिलाओं, बच्चों, कमजोर वर्गों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी रखें और इसका लाभ दिलाने का भी हर संभव प्रयास करें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान, बाल विवाह, बालश्रम पर भी सतर्क निगाह रखें और आवश्यकतानुसार मजिस्ट्रेट का दायित्व निभाते हुए सम्बंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई भी करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अन्य विभागीय कार्यां के यथास्थिति का जायजा लेते रहे और आवश्यतानुसार पात्र लोगों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित भी करायें।
मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि कन्या सुमंगला योजना से सभी पात्र कन्याओं को लाभ दिलाये जाने के सम्बंध में अपने स्तर से भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें। लिंग अनुपात बनाये रखने के दृष्टिगत पीसीपीएनडीटी पर प्रभावी प्रवर्तन कर कार्यवाई की जाय। महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के सम्बंध में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा सूरज पटेल आईएएस, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, महसी एस.एन. त्रिपाठी, मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या व अन्य सम्बन्धित अधिकारी सहित खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

error: Content is protected !!