Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइचBahraich News:दो कंबाइन मशीन सीज, छह किसानों पर मुकदमा

Bahraich News:दो कंबाइन मशीन सीज, छह किसानों पर मुकदमा

रीपर न लगा होने पर एसडीएम ने की कार्रवाई

संवाददाता

बहराइच। शासन की ओर से बिना कटर कंबाइन मशीन संचालन पर रोक लगाने के आदेश को दरकिनार करने पर शुक्रवार को एसडीएम ने दो कंबाइन मशीन सीज कर दिया। खेत में पराली जलाने वाले छह किसानों पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। एसडीएम नानपारा सूरज पटेल ने बताया कि शासन की ओर से बिना रीपर कंबाइन संचालन पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। पराली जलाने पर मुकदमा व जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। शासन के आदेशों के पालन को लेकर क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा है। नानपारा बाईपास पर बगैर एक्स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के कंबाइन मशीन धान कटाई होते देख उन्होंने चालक से पूछताछ की। जवाब न देने पर दोनों मशीनों को सीज कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि मशीन में रीपर का प्रयोग न करने से खेत में डंठल छूट जाते हैं, जिसको किसान जला देते हैं। इससे न केवल खेत की उर्वरा शक्ति प्रभावित हो रही है, बल्कि प्रदूषण भी बढ़ रहा है। डीके श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी सूचना जिला कृषि अधिकारी को भेज दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular