Bahraich News:तहसीलों में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
संवाददाता
बहराइच। आम जन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जनवरी के तृतीय मंगलवार को जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। तहसील पयागपुर में अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, उप जिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, तहसीलदार मुकेश कुमार शर्मा के साथ आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया प्राप्त् प्रार्थना-पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय। यहॉ पर प्राप्त 65 प्रार्थना-पत्रों में से 09 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियंता जल निगम सौरभ कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिंह, समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिह, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, उप खण्ड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीआें, थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। इसी प्रकार तहसील नानपारा में उप जिलाधिकारी सूरज पटेल आईएएस की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 24 में 02, तहसील सदर में नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 30 में 03, तहसील कैसरगंज में एसडीएम महेश कुमार कैथल की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 61 प्रार्थना-पत्रों में 02, मिहींपुरवा में एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 22 प्रार्थना-पत्रों में 02 तथा महसी में एसडीएम एस.एन. त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 29 प्रार्थना-पत्रों में 04 का निस्तारण मौके पर किया गया।
अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310