संवाददाता
बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने महर्षि बालार्क चिकित्सालय की साफ-सफाई, चिकित्सा व्यवस्था, डाक्टरों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों की जांच, कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए की गयी व्यवस्था आदि का जायजा लेने के उद्देश्य से औचक निरीक्षण कर मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान सीएमएस से ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति, प्रति दिन देखे जाने वाले मरीजों की संख्या, दवा की उपलब्धता, सभी प्रकार के मरीजों की जांच के उपकरणों की क्रियाशीलता, कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव से सम्बंधित सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन न करने वालों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्री कुमार ने बहराइच-गोण्डा मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में घायलों कुशलक्षेम के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए सी.एम.एस. को निर्देश दिया कि घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाय। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ. अनिल के साहनी, सीएमएस डा. डी.के. ंसिंह, चिकित्सालय प्रबन्धक रिजवान अहमद, वरिष्ठ चिकित्सक डा. ओ.पी. पाण्डेय व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
