Bahraich News:डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण, अधूरे मिले अभिलेख
संवाददाता
बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने 50 बेडेड मेटरनिटी विंग कैसरगंज का निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, मुख्यमंत्री पोषण घर, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, इमरजेन्सी वार्ड व सामान्य वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी इत्यादि का निरीक्षण कर मरीज़ों व उनके तीमारदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, डी.पी.एम. सरजू खान, डी.सी.पी.एम. मोहम्मद राशिद, डिप्टी डी.एच.ई.आई.ओ. बृजेश कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एन.के. सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : 920 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
ओ.पी.डी. पंजीकरण कक्ष के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने अभिलेखों का अवलोकन कर मरीज़ों के पंजीकरण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। न्यू बार्न सिक केयर यूनिट के निरीक्षण में पाया गया कि यहॉ पर 02 वार्मर स्थापित हैं। श्री कुमार ने 02 और उपकरण स्थापित कराये जाने का निर्देश दिया। परिवार नियोजन काउन्सलिंग कक्ष के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने काउन्सलर को निर्देश दिया कि परिवार नियोजन की सभी विधियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाय ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी सुविधानुसार विधियों को उपयोग में ला सकें। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बन्धित अभिलेख अद्यतन न पाये जाने पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक बी.पी.एम. व बी.सी.पी.एम. का वेतन बाधित रखने के निर्देश दिये। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रसूता महिलाओं को मानक के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। बेडशीट व शौचालय इत्यादि की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय और प्रसूता महिलाओं को 48 घण्टे से पूर्व डिस्चार्ज न किया जाय। वार्ड के निरीक्षण के दौरान भर्ती महिलाओं के एम.सी.पी. कार्ड के अवलोकन करने पर प्रविष्टियॉ अपूर्ण पाये जाने पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक कार्ड को पूर्ण रूप से भरा जाय।
यह भी पढ़ें : साधारण सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार से घबराएं नहीं, कराएं कोरोना जांच
पैथालॉजी के निरीक्षण के दौरान 02 एनिमिक महिलाओं के उपचार के सम्बन्ध में कोई रिकार्ड न पाये जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि एच.आर.पी. महिलाओं के उपचार से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों को अद्यतन रखा जाय। ब्लड स्टोर यूनिट के निरीक्षण के दौरान मौजूद लैब टेक्निशियन द्वारा बताया गया कि 16 यूनिट ब्लड स्टोरेज़ की व्यवस्था है। जिसमें 04 यूनिट ब्लड आपात सिथति के लिए रखा जाता है। श्री कुमार ने निर्देश दिया कि रक्त की उपलब्धता बनाये रखने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया जाय और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया जाय। मुख्यमंत्री सुपोषण घर के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने निर्देश दिया कि पूरी तरह से ठीक हो जाने तक बच्चों को सुपोषण घर में रखा जाय। साथ ही भर्ती होने वाले बच्चों के अभिभावकों की इस बात के लिए काउन्सलिंग भी की जाय कि वे स्वास्थ्य लाभ होने तक यहॉ पर अवश्य रूकें। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय भवन व परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि रोस्टर बनाकर प्रतिदिन कम से कम 03 बार साफ-सफाई करायी जाय।
यह भी पढें : जेई की गिरफ्तारी व निलंबन पर अड़े बिजली कर्मी, किया प्रदर्शन
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310