Bahraich News:जनपद स्तरीय सांस्कृतिक चयन प्रतियोगिता आयोजित
संवाददाता
बहराइच। शासन के निर्देशानुसार मण्डल एवं प्रदेश स्तरीय युवा उत्सवों में जनपद के कलाकारों को प्रतिभाग कराये जाने के उद्देश्य से जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा बुधवार को महिला डिग्री कालेज में 13 से 29 आयु वर्ग के कलाकारों की जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बांसूरी वादन, देश भक्ति गीत, लोक गीत, शास्त्रीय गायन, सायरी, हारमोनियम वादन, भजन नृत्य, वैली नृत्य, भजन गायन, शास्त्रीय वादन, मार्शल आर्ट आदि से सम्बन्धित 23 कलाकारों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया।
प्रतियोगिता में बांसुरी वादन में आलोक कुमार, देश भक्ति गीत में कु. सोनी व रहनुमा खान, लोकगीत में पल्लवी श्रीवास्तव, प्रमिला, मुईन खान, जितेन्द्र, राकेश प्रजापति व आराधना, शास्त्रीय गायन में सरगम शर्मा, प्रियांशु, वर्तिका सिंह, सत्य शंकर, आख्या खरे, शायरी में शाहीन, खुशी खान, हारमोनियम वादन में गणेश, दिव्यांकिता, भजन नृत्य पूर्वा वर्मा, वैली नृत्य में कीर्ति, भजन गायन में अंजली श्रीवास्तव, मार्शल आर्ट में उर्वशी एवं साक्षी तथ कविता में कीर्ति सिंह ने प्रतिभाग किया। शास्त्रीय गायन में सरगम शर्मा व वर्तिका सिंह ने प्रथम, प्रियांशु ने द्वितीय, शास्त्रीय वादन में आलोक कुमार प्रथम व गणेश कुमार द्वितीय तथा लोक गायन में मोईन खान प्रथम, राकेश प्रजापति द्वितीय एवं पल्लवी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम चयन प्रतियोगिता का प्राचार्य महिला डिग्री कालेज डा. अंजली अग्रवाल ने किया, जबकि निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन प्रयाग संगीत समिति की केन्द्राध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय, जवाहर नवोदय विद्यालय के संगीताचार्य अजय कुमार शर्मा व जयपुरिया स्कूल के संगीताचार्य जसवीर सिंह ने किया। पुलिस मार्डन स्कूल के संगीताचार्य शिवांशु ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कल्याण अधिकारी अरविन्द स्वरूप कुशवाहा ने की तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती लक्ष्मी देवी कुशवाहा रहीं।