12,63,575 सदस्य में दो लाख 12,127 को गोल्डन कार्ड मुहैया
संवाददाता
बहराइच। आयुष्मान योजना के तहत जिले में चयनित लाभार्थियों को जल्द से जल्द गोल्डन कार्ड मिल जाए। इसके लिए विभाग ने अनूठी पहल शुरू की है। 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में आशाओं को गोल्डन कार्ड बनवाने पर प्रोत्साहन धनराशि मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षकों को विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में एक लाख 37670 परिवारों को कार्ड मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के गोल्डन कार्ड विहीन परिवारों को जल्द ही कार्ड से आच्छादित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में उन परिवार का गोल्डेन कार्ड बनेगा, जिस परिवार के एक भी सदस्य का गोल्डन कार्ड नहीं बना है। यह अभियान 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा।
नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ अजीत चंद्रा ने बताया कि अभियान के दौरान गोल्डन कार्ड बनवाने में संबंधित आशा को प्रोत्साहन धनराशि भी मिलेगा। योजना में शामिल परिवार का एक कार्ड बनाने पर पांच रुपए और एक परिवार के एक से अधिक सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनवाने पर प्रति परिवार 10 रुपये की धनराशि दी जाएगी। योजना के जिला समन्वयक डॉ. पियूष मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। जिले के सभी ब्लॉकों में रोजाना 10 से 15 गावों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी पात्र परिवारों तक पहुंचना अनिवार्य है। इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव का कहना है कि जनपद में अभी तक आयुष्मान भारत के तहत 2.5 लाख परिवारों को जोड़ा गया है। इसमें 12.63 लाख सदस्य शामिल हैं। 2.12 लाख सदस्यों को गोल्डन कार्ड मुहैया करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : नाचने आई दो बार बालाओं का दबंगों ने किया अपहरण

