Bahraich News:गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता

बहराइच। एक किशोरी का सितम्बर के दूसरे सप्ताह में अपहरण हो गया था। इस मामले में दो युवकों को नामजद कर अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया गया था। किशोरी की बरामदगी व मेडिकल के बाद कोर्ट में दिए गए बयान के आधार पर गैंगरेप व पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई थी। पुलिस ने बुधवार को इमामगंज मार्ग पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खैरीघाट थाने के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की का 11 सितम्बर को अपहरण किया गया था। तलाश में कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने दो युवकों को नामजद कर अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कराया था।
एसएचओ पंकज कुमार सिंह को किशोरी की बरामदगी को सख्त निर्देश दिए गए थे। एक सप्ताह बाद महिला सिपाही की मदद से किशोरी को बरामद कर लिया गया। मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश करने पर बयान दर्ज कराया गया। बयान के आधार पर गैंगरेप व पाक्सो एक्ट बढ़ाया गया था। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, सीओ महसी शंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण में एसएचओ पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक कुमार, सिपाही वीरपाल, अवधवीर सिंह, सोनू गौड़, सोहन प्रसाद, अम्बर शुक्ला ने इमामगंज रोड पर बुधवार दोपहर दबिश दी। पुलिस ने रामपुर धोबियाहार निवासी रफीक, एकघरा निवासी बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!