Bahraich News:केन्द्र द्वारा नामित नोडल अफसर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
संवाददाता
बहराइच। केन्द्र सरकार की ओर से जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार अमितेश कुमार सिन्हा ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार के साथ महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर नवनिर्मित आशा वेटिंग रूम, कंगारू मदर केयर यूनिट (के.एम.सी.) पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन.आर.सी.) व पेडियाट्रिक इंटेन्सिव केयर यूनिट (पीकू) का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद सी.एम.ओ. व सी.एम.एस. से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन.आर.सी.) के निरीक्षण के दौरान भर्ती बच्चों की माताओं से बच्चों का कुशल क्षेम जाना तथा यहॉ पर उपलब्ध करायी रही सुविधाओं के बारे में नोडल अधिकारी ने जानकारी प्राप्त की तथा चिकित्सकों से बच्चों के स्वास्थ्य का भी हालचाल जानते हुए निर्देश दिया कि किसी प्रकार की कोताही न बरती जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी.के. सिंह, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, डी.टी.एम. डॉ. पियूष, चिकित्सालय के प्रबन्धक रिज़वान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : पुलिस स्टेशन के पास विस्फोट, 14 लोग घायल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310