Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइचBahraich News:कतर्नियाघाट जंगल में बढ़ रहा गैंडों का कुनबा

Bahraich News:कतर्नियाघाट जंगल में बढ़ रहा गैंडों का कुनबा

संवाददाता

बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में गैंडो का कुनबा बढ़ रहा है। तकरीबन आठ गैंडे वन क्षेत्र की शोभा बढ़ा रहे हैं। नेपाल के रायल बर्दिया नेशनल पार्क से आए गैंडो को यहां की आबोहवा रास आ रही है। खासतौर से कौडिय़ाला बीट का जंगल गैंडो का पसंदीदा स्थल बन रहा है। ऐसे में सैलानियों का रुख कौडिय़ाला बीट के जंगल की ओर हो सकता है।
गेरुआ, कौडिय़ाला और नेपाल की भादा (सरयू) नदी से घिरा होने के कारण गैंडो को नेपाल के रायल बर्दिया नेशनल पार्क से खाता कारीडोर के रास्ते भारतीय सीमा के जंगल में प्रवेश करने में कोई परेशानी नहीं होती है। खुला जंगल होने के कारण आसानी से आते-जाते हैं। इससे वर्षाकाल में ही नहीं गर्मी, सर्दी के मौसम में गैंडो को पानी उपलब्ध हो जाता है। यह जल से भरपूर दलदली भूमि का इलाका है। यहां प्रचुर मात्रा में लंबी घासों व नरकुल की बाहुल्यता है। यही कारण है कि गैंडो का यहां का वातावरण काफी रास आ रहा है। कौडिय़ाला बीट के जंगलों में गैंडे अकसर चहलकदमी करते देखे जा सकते हैं। जानकारों के अनुसार कतर्नियाघाट के जंगलों में गैंडो की संख्या सात से आठ तक पहुंच गई है, जो पूर्व के मुकाबले अधिक है। पहले यहां चार की तादाद में ही गैंडे देखे जाते थे। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अध्ययन में कतर्निया जंगल गैंडो के प्राकृतिक वास के लिए उपयुक्त पाया गया है। 12 फीट लंबे एवं छह फीट तक ऊंचे विशालकाय गैंडे अपनी धीमी चाल एवं शांत स्वभाव के कारण सैलानियों को भाते हैं। सौ वर्ष की आयु के स्वामी गैंडो के संरक्षण के मद्देनजर गैंडा पुनर्वास केंद्र की स्थापना के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कराया है।

यह भी पढ़ें : अब ऐसे लक्षण दिखें तो कराएं जांच, हो सकता है कोरोना

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular