Bahraich News:आयुक्त ने लिया पुनरीक्षण कार्य का जायज़ा
संवाददाता
बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 के आधार पर जनपद में संचालित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेने के उद्देश्य से रोल प्रेक्षक आयुक्त देवीपाटन मण्डल एस.वी.एस. रंगाराव ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर के मतदान केन्द्र उधरना सरहदी व कंछर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सदर बहराइच के मतदान केन्द्र खलीलपुर (बेरिया) व पुलिस लाईन का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान रोल प्रेक्षक द्वारा बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गॉव में जाकर पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें ताकि अर्हता रखने वाले सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके। रंगाराव ने बीएलओ को यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्य को पूरी सुचिता के साथ सम्पादित करें ताकि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्य के दौरान ईपिक रेशियो को भी बढ़ाया जाय। साथ ही मृत्यु एवं शिफ्टेड मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने की कार्यवाही भी की जाय। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार व पयागपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सुभाष चन्द्र सरोज सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।