Bahraich : 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैम्पियनशिप रहे उत्कर्ष

संवाददाता

बहराइच। क्रीडाधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच का तैराकी खिलाड़ी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चेम्पियनशिप 2022 जिसको पैरा स्वीमिंग फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा 11 से 13 नवम्बर 2022 तक गोहाटी (असम) में आयोजित की गयी, जिसमें जनपद बहराइच के तैराकी खिलाड़ी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने सब जूनियर बालक वर्ग में 200 मी. व्यक्तिगत मिडले स्पर्धा में गोल्ड मेडल, 50 मी. फ्री स्टाइल में रजत पदक, 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक हासिल कर उत्तर प्रदेश एवं जनपद बहराइच का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। इनके प्रशिक्षक क्रीडाधिकारी व जीवन रक्षक राम आसरे यादव के गहन प्रशिक्षण के फलस्वरूप जनपद को यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस अवसर पर एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी व उत्कर्ष श्रीवास्तव को सम्मानित कर बधाई एवं शुभकामनायें दी।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!