Bahraich : साहसी आरक्षी को डीएम, एसपी करेंगे सम्मानित

संवाददाता

बहराइच। ग्राम नरोत्तमपुर के मजरा में 02 बच्चों की बीमारी से मौत हो गई थी। बच्चों के दाह संस्कार के लिए नाव में बैठकर 16 लोग गए थे। दाह संस्कार के लिए गई नाव किनारे पर आने से पूर्व ही डगमगाने लगी। बाढ़ के पानी में ढगमगाती नाव को देखकर थाना खैरीघाट में तैनात आरक्षी नकुल अग्रहरि ने अपनी जान की परवाह न करते हुए सीधे बाढ़ के पानी में कूद गए और नाव को किनारे पर सुरक्षित लगाकर सभी सवार लोगों को जान बचायी। इसके अतिरिक्त ग्राम बसन्तापर में बाढ़ के पानी में फंसे एक युवक को थानाध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव व आरक्षी नकुल अग्रहरि द्वारा स्थानीय नाव की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुॅचाया गया। लोगों की जान बचाने के लिए आरक्षी द्वारा दिखाये गये अदम्य साहस के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा आरक्षी नकुल अग्रहरि को सम्मानित किया जायेगा।

यह भी पढें :  आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!