Bahraich : जेल का आकस्मिक निरीक्षण

संवाददाता

श्रावस्ती। जनपद न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने जिला कारागार बहराइच का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जेल में बन्द कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। जेल में बंद बंदियों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना। जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रसोई घर, स्टोर खाद्यान, महिला बैरक, पुरुष बैरक, किशोर बैरक, पाक पाठशाला व अस्पताल का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने महिला कैदियों के स्वास्थ्य एवं उनके नवजात शिशुओं के वैक्शीनेशन के निर्देश दिये तथा बंदियों से उनकी समस्याएं सुनी गयीं व उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात सभी अधिकारियों ने महिला बैरक मेें पहुंचकर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम चन्द्र यादव-प्रथम, वरिष्ठ अधिवक्ता पैनल लॉयर अशोक कुमार शर्मा, जेलर राजेश कुमार यादव, डिप्टी जेलर क्रमशः आनन्द कुमार शुक्ला, शेषनाथ यादव, अनीता सक्सेना उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!