Bahracihc : पर्यावरण दिवस पर किया गया सामूहिक योगाभ्यास

संवाददाता

बहराइच। अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को भव्यतापूर्वक मनाये जाने के उद्देश्य से आयुष विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर 19 मई से सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 14 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाये जाने की तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इन्दिरा गाँधी स्टेडियम में वृहद वृक्षारोपण एवं सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजन किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ चन्द्र, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, जिला क्रीडाधिकारी नीरज कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ अशोक कुमार पाण्डेय गुलशन, गायत्री परिवार के पदाधिकारी, शिक्षक, खिलाड़ी सहित लगभग 250 योगभ्यासियों द्वारा कॉमन योगा प्रोटोकाल के अनुरुप योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ गुलशन ने बताया कि योग दिवस 21 जून 2022 को 06 लाख लोगों को योगाभ्यास कार्यक्रम से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योगाभ्यास कार्यक्रम के उपरांत जिला अधिकारी डॉ. चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्टेडियम परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि वातावरण हरा-भरा हो और पर्यावरण भी संतुलित बना रहे। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए बहुत आवश्यक है।

error: Content is protected !!