Bahracih News : एक माह में 10 लाख लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य
जनपद मुख्यालय से ग्राम स्तर तक योग कराने की होगी व्यवस्था
संवाददाता
बहराइच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 मई से 21 जून तक मनाये जाने वाले योग माह के सफल आयोजन के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा योगा माह के दौरान 10 लाख लोगों को योग से जोड़ने के निर्देश दिये गये। उन्होंने इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार किये जाने के अधिकारियों को निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को योग माह के दौरान पंचायत भवनों, विद्यालयों, आरोग्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी योग कराने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों के लिए अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वार्ड सदस्यों के माध्यम से योग कराने की व्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि 21 मई से प्रतिदिन प्रातः इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम में योगाभ्यास कराया जाय। सभी कार्यालयाध्यक्षों को अधिनस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को भी माह के दौरान योग कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ अनिल के. साहनी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रपाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी, रिसिया शैलेन्द्र मिश्रा, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार गुलशन, चिकित्साधिकारी डॉ पियूष नायक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
यह भी पढें : आपको वज्रपात की पूर्व सूचना चाहिए तो मोबाइल में डाउनलोड करें यह ऐप
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com