Ayodhya News: CM Yogi के बारे में राजा भैया ने कही यह खास बात

रामलला का दर्शन कर शुरू की संकल्प यात्रा

संवाददाता

अयोध्या। रामलला का दर्शन कर जनसेवा संकल्प यात्रा की शुरुआत करने वाले जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अपना कोई प्रत्याशी नहीं खड़ा करेंगे। वे सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की गोरक्षपीठ से पितामह के ही जमाने से उनका संबंध है और हम उनका बहुत सम्मान करते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में भाजपा से उनका सौहार्द परिलक्षित हुआ। उन्होंने नौजवान और किसान को जनसत्तादल की प्राथमिकता बताते हुए स्पष्ट किया कि उनकी नजर में वे किसान नहीं हैं, जो केंद्र सरकार के विरुद्ध दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों की अपनी समस्याएं हैं और उसका निराकरण होना चाहिए। रघुराज प्रताप की जहां भाजपा से नजदीकी बयां हुई, वहीं उन्होंने जनसत्तादल का समझौता के लिए दरवाजा भाजपा के अलावा अन्य सभी दलों के लिए खोले रखने की बात कही। कहा, अभी किसी से चुनावी गठबंधन की बात नहीं हुई है, जब होगी देखा जाएगा। फिलहाल, जनसत्तादल को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है और पार्टी प्रदेश की उन सौ सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, जहां पार्टी का सांगठनिक ढांचा मजबूत स्थिति में है। रामलला का दर्शन करने के साथ उन्होंने श्रीराम के प्रति अनुराग अर्पित किया। कहा, हमारे जीवन में जो भी शुभ है, वह श्रीराम की देन है।

यह भी पढ़ें : कार्यशाला में हुआ छात्राओं के रुचि का मनोवैज्ञानिक परीक्षण

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!