Ayodhya News: CHC में कोविड टीकाकरण अव्यवस्था का शिकार
चिलचिलाती धूप में रजिस्ट्रेशन के लिए लम्बी लाइन में परेशान महिला, पुरुष
मनोज तिवारी
अयोध्या। बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर में कोविड टीका करण अव्यवस्था का शिकार है। सोमवार सुबह से ही टीकाकरण के लिए आए सैकड़ों लोग रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर अस्पताल परिसर में चिलचिलाती धूप उमस और गर्मी में धूप में लाइन लगाकर घंटों खड़े नजर आए, जिसमें तमाम बुजुर्ग और महिलाएं शामिल थी। धूप के चलते कई लोगों को चक्कर भी आ रहे थे। टेंट की व्यवस्था न होने के कारण बरामदे के बाहर धूप में लाइन और भीड़ लगी रही। अस्पताल प्रशासन द्वारा टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों के लिए बैठने के लिए कुर्सी और धूप से बचाव के लिए परिसर में छाया और टेंट की व्यवस्था नहीं की गई है। पेयजल की व्यवस्था भी नहीं हुई है। ऐसे में मजबूरी बस लोग चिलचिलाती धूप में लगी लाइन में खड़े होकर घंटों अपनी पारी का इंतजार करते रहते हैं। घंटों धूप में लाइन लगाकर खड़े होने में सबसे अधिक दिक्कत बीमार लोगों, महिलाओं और बुजुर्गों को पेश आ रही है। कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा है। और ना ही टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूक ही किया जा रहा है। हाथ धोने के लिए पानी सैनिटाइजर की व्यवस्था भी टीकाकरण स्थल पर नहीं हुई है। टीकाकरण कराने के लिए आए तमाम लोगों के चेहरे पर मास्क भी नजर नहीं आया। जबकि जब कोविड टीका करण की शुरुआत हुई थी तो अस्पताल प्रशासन द्वारा रजिस्ट्रेशन काउंटर बरामदे के बाहर परिसर में धूप से बचाव के लिए टेंट और बैठने के लिए कुर्सी तथा पेयजल के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अब सभी व्यवस्था गायब हो चुकी है। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ कोविड टीका लगवाने के लिए उमड़ पड़ी। छाया और टेंट की व्यवस्था ना होने कारण उमस गर्मी और कड़ी धूप में लोग घंटों खड़े होकर अपने नंबर आने का इंतजार करते रहे। कुछ लोगों द्वारा शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गई है।
यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार के दावों पर उठाए सवाल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310