Ayodhya News: सड़क हादसे में पति पत्नी व बेटी की मौत

मनोज तिवारी

अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस लदी पिकअप ने कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलट गई और कार में सवार एक ही परिवार के दो महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला है और जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेज दिया, जहां पर इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। घटना रुदौली कोतवाली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग कृष्णा ढाबा के पास की है। लखनऊ से फैज़ाबाद की तरफ जा रही कार यूपी 32 एचआर 9350 में गैस नदी पिकअप ने पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे कार पलट गई। कार में सवार राजेश, राजेन्द्र पुत्रगण शीतला प्रसाद राठौर, स्वाती पुत्री शीतला प्रसाद राठौर, शशीप्रभा पत्नी राजेश व रूपम पत्नी राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी संतोष उपाध्याय हमराही अशोक कुमार संदीप कुमार ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां पर इलाज के दौरान राजेश (35) पुत्र शीतला प्रसाद, शशि प्रभा (32) पत्नी राजेश व स्वाती पुत्री शीतला प्रसाद राठौर की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :  कोरोना को न समझें कमजोर, टीका लगवाने के बाद भी इस जिले में 7,000 लोग हुए संक्रमित

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!