Ayodhya News : स्मृति द्वार व समरसेबल का किया गया उदघाटन

मनोज तिवारी

अयोध्या। जिले के तहसील रुदौली में नवनिर्मित स्मृति द्वार व समर्सबल का उद्घाटन उपनिबंधक रुदौली व पूर्व जिला पंचायत सदस्य के कर कमलों द्वारा समारोह पूर्वक किया गया। उपनिबंधक चन्दन प्रसाद ने तहसील में दिवंगत अधिवक्ता शाह मुईन अहमद, त्रिभुवन सिंह, महताब आलम व वेद प्रकाश मिश्रा के नाम से नवनिर्मित स्मृति द्वार का उद्घाटन किया व समरसेबल का उद्घाटन पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य शहीम अहमद ने किया। बता दें कि तहसील परिसर में पेयजल की दिक्कत, अधिवक्ता सभागार में मरम्मत कार्य व कुर्सियों की कमी का मामला पूर्व जिला पंचायत सदस्य शहीद अहमद, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग व प्रधान सैदपुर तथा लोहटी सरैया के संज्ञान में होने पर इन लोगों ने अपने निजी कोष से धन उपलब्ध कराकर समस्त कर सम्पन्न कराया। अधिवक्ताओं ने एक समारोह आयोजित कर उपनिबंधक चन्दन प्रसाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शहीम अहमद, अवर अभियंता लोक निर्माण शिव करन पासवान, प्रधान सैदपुर व लोहटी सरैया को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान से गदगद अतिथियों ने भविष्य में भी अधिवताओं को हर समस्या में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपनिबंधक कार्यालय के बड़े बाबू बलदेव सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण यादव, महामंत्री कृष्ण मगन सिंह, अफसर रज़ा रिज़वी, अब्दुल हई खान, प्रमोद द्विवेदी, मो. फहीम खान, गया शंकर कश्यप, गोरखनाथ तिवारी, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, शकील अहमद, अजय यादव, साहेब सरन वर्मा, अली हैदर, राम भोला तिवारी, मो. अहमद, वेद तिवारी, गोविन्द प्रताप सिंह, संतोष कुमार पांडेय, सालिक राम यादव, जगदीश प्रसाद गौतम, संतोष श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र, रमेश सिंह, बालेन्द्र सिंह, रमेश तिवारी, वक़ार आलम, रजनीश कश्यप आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!