Sunday, December 14, 2025
Homeमंडलअयोध्या मंडलAyodhya News: समाजवादी पार्टी के काफिले में लगातार इजाफा

Ayodhya News: समाजवादी पार्टी के काफिले में लगातार इजाफा

सैकड़ों लोगों ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता

मनोज त्रिपाठी

अयोध्या। जिले में समाजवादी पार्टी के काफिले में लगातार इजाफा होता जा रहा है। आज इसी क्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के कृष्णा पुर स्थित आवास पर आज बड़ी तादाद में लोगों ने समाजवादी पार्टी का दामन थामते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से लोग बेहद खफा हैं और एक स्वच्छ काम काजी और जनप्रिय सरकार चाहते हैं ऐसे में लोगों ने समाजवादी पार्टी को यह जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया है। श्री पांडेय ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था इस कदर खराब हो चुकी है कि लोगों का घरों से निकलना दूभर हो चला है, प्रदेश में कानून राज के बजाय जंगलराज चल रहा है। श्री पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है श्री पांडेय ने कहा कि सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश ने जो ऊंचाइयां हासिल की हैं जनता एक बार फिर उन्हीं ऊंचाइयों को देखना चाहती है और अखिलेश यादव को एक बार फिर प्रदेश की बागडोर सौंपने के लिए तैयार बैठी है। श्री पांडेय ने कहा कि तकरीबन रोज ही लोग बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का ही परचम लहराएगा। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के कृष्णापुर स्थित आवास पर सैकड़ों की तादाद में लोगों ने समाजवादी पार्टी का झंडा थामा और संकल्प लिया कि इस बार प्रदेश में अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाकर समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनाएंगे। उक्त अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, गयादीन यादव, हरीराम वर्मा की उपस्थिति में प्रमुख रूप से शामिल होने वाले अरविंद कुमार वर्मा, उदयभान वर्मा, रामरेस वर्मा, शिवराम प्रजापति, बलराम वर्मा, विनोद वर्मा, बालगोविंद, दीपक वर्मा, महेश वर्मा, अरुण वर्मा, नन्नकन, विवेक वर्मा, वारिस अली, राधेश्याम वर्मा, विजय कुमार वर्मा, रामसरन निषाद आदि शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular