Ayodhya News: शौच करने गई युवती की नहर में गिरने से मौत
मनोज तिवारी
अयोध्या। जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र के पाराधमथुआ पूरे ज्वाला सूबेदार गांव निवासी राकेश कुमार कोरी अपनी भाभी सरोज (25) पत्नी दिलीप कोरी को दवा कराने के लिए थाना क्षेत्र के गोकुला ग्राम पंचायत के ब्राहिनपुर ले गए थे। दवा कराने के बाद वापस घर लौट रहे थे। वह ब्राहिनपुर पुल के पास पहुंचे ही थे कि सरोज ने अपने देवर राकेश कुमार से शौच जाने की बात कही। इस पर राकेश कुमार ने उनको नहर की पटरी पर मोटर साइकिल से उतार कर थोड़ी दूर पर जाकर खड़े हो गए। कुछ ही देर में नहर में कुछ गिरने की आवाज आई। राकेश दौड़ कर देखे तो सरोज नहर में डूब रही थी। पहले तो राकेश नहर में कूदकर निकालने का प्रयास किया, लेकिन जब नहीं निकाल पाया तो गुहार लगाते हुए गांव की ओर दौड़ा। गुहार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन कहीं पर कुछ पता नहीं लग सका। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कुमारगंज पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कुमारगंज थाने के उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी चिलबिली अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल उदय राज यादव, अमन सचान, अमन यादव, महिला कांस्टेबल नेहा यादव की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए इलाकाई गोताखोर कलीम से काफी देर तक खोजबीन करवाया, लेकिन नहर के पानी का बहाव तेज होने के चलते कोई पता नहीं लग सका। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका सरोज के चार व छह वर्ष के दो बच्चे हैं। घटना की जानकारी होने के बाद से बच्चे अपनी मां के लिए बिलख रहे हैं। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय से गोताखोरों को भी बुलाया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सफलता हाथ नहीं लग सकी। फिलहाल नहर में महिला के गिरने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं लोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व सीएम का इण्टर का रिजल्ट अटका
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310