Ayodhya News : वाहन चेकिंग के दौरान अंतर्देशीय तस्कर गिरफ्तार

भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद भेजा गया जेल

संवाददाता

अयोध्या। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग एवं मास्क चेकिंग के विशेष अभियान के तहत मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने ऑटो पर छुपा कर ले जा रहे भारी मात्रा में अबैध गांजा को अंतर्देशीय तस्कर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है तथा गिरफ्तार अभियुक्त को शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पुलिस ने भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना इनायतनगर की पुलिस चौकी शाहगंज क्षेत्र के बुलई पुरवा के पास चौकी इंचार्ज के द्वारा मैं पुलिस टीम के मास्क चेकिंग तथा वाहन चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान चौकी पर तैनात सिपाही कुलदीप शर्मा के पास मुखबिर खास ने फोन कर बताया कि एक ऑटो जा रहा है जिसमें भारी मात्रा में अवैध गांजा रख कर ले जाएगा जा रहा है तथा तस्कर ब्लू कलर की शर्ट और खाकी कलर की निक्कर पहना हुआ है। मुखबिर खास की सूचना पर आरक्षी कुलदीप शर्मा ने सामने से आ गए ऑटो को रुकवाया और तलाशी लेना शुरू किया तब ऑटो के अंदर भरी हुई एक बोरी दिखाई दिया जिसे सिपाही कुलदीप शर्मा ने बाहर निकाला और चौकी प्रभारी शाहगंज जय किशोर अवस्थी को बताया। तब चौकीइंचार्ज ने मोदी को खोला तो देखा उसके अंदर भारी मात्रा में अवैध गांजा रखा हुआ है जिसका वजन करने पर पता चला कि वह 8 किलो है। इसी दौरान तस्कर वहां से भागना चाहा लेकिन आरक्षी कुलदीप शर्मा अश्वनी कुमार और शैलेंद्र कुमार ने दौड़ा कर दबोच लिया। और थाने पर लाकर अंतर परदेसी तस्कर से पूछताछ किया तो पता चला कि उसका नाम अब्दुल्ला अंसारी पुत्र अली मोहम्मद अंसारी निवासी ग्राम गढ़गाव पो0 अम्बाबार थाना पूर्व पांकी वर्तमान थाना पिपरताड़ जनपद पलामू झारखण्ड प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी तस्कर के खिलाफ चौकी इंचार्ज की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज साहिबगंज जय किशोर अवस्थी आरक्षी कुलदीप शर्मा पंकज कुमार अश्वनी कुमार और शैलेंद्र कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!