मनोज तिवारी
अयोध्या। मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे स्वर्गीय लालजी टंडन का अस्थि कलश सरयू नदी में विसर्जन हुआ। संत तुलसीदास घाट पर संत महात्माओं, जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने उनके चित्र पर फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज कुमार दास, महंत रामदास, मनमोहन दास, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, महामंत्री परमानन्द मिश्र, नगर आयुक्त डॉ नीरज शुक्ल, कमला शंकर पाण्डेय, महंत शशिकांत दास सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने सरयू तट स्थित संत तुलसीदास घाट पर अस्थि विसर्जन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय लाल जी टंडन के पुत्र व परिवार के सदस्यों ने नाव में बैठकर सरयू नदी के बीच धारा में अस्थि कलश विसर्जित किया। महंत रामदास संरक्षक/अध्यक्ष श्री भास्कर दास हनुमानगढ़ी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
