Ayodhya News: माला पहनाकर व्यापारियों ने सांसद का किया स्वागत
मनोज तिवारी
अयोध्या। जिले के गोसाईगंज नगर के बीच से निकल रही फोरलेन सड़क को बाईपास करवाने के लिए क्षेत्रीय सांसद लल्लू सिंह का व्यापारियों ने भब्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि व्यापारियों की मांग पर सांसद लल्लू सिंह ने भरोसा दिलाया था कि नगर के बीच से फोरलेन सड़क को नहीं जाने दिया जाएगा। इसको लेकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर समस्या से अवगत कराया था कि अगर गोसाईगंज नगर से होकर फोरलेन सड़क जाती है तो बहुत से व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे। आखिरकार सांसद लल्लू सिंह की मेहनत रंग लाई और गोसांईगंज नगर को बाईपास मिल गया। अब फोरलेन सड़क गोसाईगंज नगर के बाहर से होकर जाएगी। इसकी स्वीकृति कैबिनेट से मिल चुकी है। जब व्यापारियों को बाईपास की सूचना मिली तो भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल की अगुवाई में सैकड़ों व्यापारियों ने सांसद लल्लू सिंह का माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि गोसाईगंज नगर से हमारा पुराना नाता है और हमसे जितना हो सकेगा, हम वहां के व्यापारियों के लिए करते रहेंगे। इस मौके पर भाजपा नेता प्रदीप जयसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पराग, पूर्व चेयरमैन श्री नाथ गुप्ता, श्री प्रकाश जायसवाल, बजरंग प्रसाद चौरसिया, भाजपा जिला मंत्री शेखर जायसवाल, सभासद अवधेश स्वर्णकार, राम जी सोनी, दिनेश जयसवाल, त्रिलोकी प्रसाद मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : रामप्पा मंदिर को यूनेस्को ने माना विश्व धरोहर स्थल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310