Ayodhya News : मस्जिद निर्माण के लिए मेड़बंदी का कार्य शुरू
मनोज तिवारी
अयोध्या। रौनाही के पास धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण के लिए चिंहित जमीन पर करीब डेढ़ दर्जन मजदूर मेढ़ बंदी के कार्य में जुट गए है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य बताए गए आसिफ और फरहान सहित तीन लोग सोहावल तहसील मुख्यालय पहुंचे थे और न्यायालय के आदेश पर मुस्लिम समाज को मस्जिद के लिए मिली भूमि पर चिंहित करवाकर कब्जा दिलाने की मांग एसडीएम सोहावल से किया था। इसके बाद तहसील की राजस्व टीम ने नायब तहसीलदार रौनाही बीके बर्नवाल के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन का सीमांकन करवाया था, जो हाइवे से रौनाही रोड पर 103 मीटर व हाइवे से धन्नीपुर रोड पर 195 मीटर लम्बाई के बीच पांच एकड़ की भूमि बताई गई है। इसके बीच सुन्नी वक्फ बोर्ड के ट्रस्ट को अपना निर्माण कराना चाहते हैं। राजस्व अमले की टीम से जमीन का सीमांकन होने के बाद मंगलवार को बोर्ड के निर्देश पर इस जमीन की मेड़बंदी शुरू करा दी गई। हालांकि बोर्ड ने कृषि विभाग की ओर से उक्त जमीन पर लगाई गई धान की फसल को सुरक्षित रहने दिया है। उप जिला अधिकारी सोहावल विजय मिश्रा ने बताया कि शासन की ओर से सुन्नी वक्फ बोर्ड को सौंपी गई पांच एकड़ जमीन का राजस्व महकमे की टीम भेज सीमांकन करा दिया गया है। वक्फ बोर्ड की ओर से चिन्हित जमीन की मेड़बंदी कराई जा रही है।