Ayodhya News: पीड़ित का बीमा करवाने के नाम पर की गई लाखों की ठगी

ICICI प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेन्स के प्रबन्धक समेत तीन पर FIR

संवाददाता

अयोध्या। जिले के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में पीड़ित अकबर अली का बीमा करवाने के नाम पर धोखा देकर लाखों रूपए हड़पने तथा हत्या करा देने की धमकी देने के मामले में अदालत के आदेश पर विपक्षी अब्दुल वहाब, अकबर व आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेन्स के शाखा प्रबन्धक के विरुद्ध कई गम्भीर अपराधों में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गोसाईंगंज थाना में दर्ज मुकदमे की विवेचना शुरू हो गयी है। पीड़ित अकबर अली पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी कटरा, गोसाईंगंज के पक्ष से वरिष्ठ अधिवक्ता एखलाक अहमद व अनूप कनौजिया ने विपक्षियों के खिलाफ 156बी के तहत सम्बन्धित अदालत में अर्जी देकर मुकदमा दर्ज करने की पैरवी किया। अधिवक्ता के मुताबिक, अकबर अली मुम्बई में रहकर मजदूरी करता है। उसका आना जाना अपने कस्बा कटरा में लगा रहता है। उसके भाई मोहम्मद का साला अब्दुल वहाब निवासी शेखपुरा रामापुर ने अपने को बीमा कम्पनी का कर्मचारी बताते हुये बीमा करवाने की बात कही। 20 हजार रूपये वार्षिक तीन वर्ष तक जमा करने पश्चात 10 वर्ष बाद चार लाख 50 हजार रूपए भुगतान करने की बात कही।

यह भी पढ़ें : अब I-Cord धारण कर तीसरे नजर की निगरानी में काम करेंगे गोदाम कर्मी

अपना भविष्य सुरक्षित करने की वजह से अकबर अली ने रिश्तेदार जानकर अब्दुल वहाब को 20 हजार रूपए मई 2007 में दे दिया। तीन वर्षों तक लगातार 20-20 हजार रूपया देता रहा । प्रार्थी के पढ़ा-लिखा न होने के कारण फार्म भी अब्दुल वहाब ने भरा और उससे दस्तखत कराया। घर वापस आने पर अब्दुल वहाब ने उससे आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति भी उपलब्ध कराया। विपक्षी ने दो तीन बाद भुगतान की बात कही। सात दिनों तक भुगतान न मिलने पर अब्दुल वहाब को फोन कर सम्पर्क किया। टाल मटोल करने पर सात जून 2021 को अकबर अली फैजाबाद स्थित आईसीआईसीआई लाइफ इन्शोरेन्स देवकाली जाकर अपने भुगतान के बारे में पता किया तो जानकारी हुई कि अब्दुल वहाब ने अपने गांव के ही अकबर अली का आधार कार्ड जमा करते हुये 27 नवम्बर 2018 को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के खाता में वहां प्रार्थी के पालिसी का भुगतान एक लाख 34 हजार 732 रूपए करा लिया। वहीं कर्मचारियों ने प्रार्थी का पालिसी बाण्ड देखकर बताया कि अब्दुल वहाब ने अपना नाम व पता पालिसी में लिखवाया है और स्वयं ही प्रार्थी का अंग्रेजी में दस्तखत भी बनाया है। इस तरह प्रार्थी को गुमराह करके धोखा देकर चार लाख 50 हजार रूपए के भुगतान की बात कहकर दस्तावेजों में हेराफेरी कर पैसा निकाल लिया है।

यह भी पढ़ें : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को बंद मिली कोटे की दुकान

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!