Ayodhya News: टीजीटी परीक्षा में छह सॉल्वर गिरफ्तार
संवाददाता
अयोध्या। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संवर्ग (टीजीटी) की परीक्षा में रविवार को अयोध्या मण्डल के अयोध्या जिले से पांच व सुल्तानपुर जिले से एक सॉल्वर दबोचा गया। अयोध्या के केंद्र एमपीएलएल आदर्श इंटर कॉलेज में दूसरी पाली की परीक्षा में पकड़े गए एक सॉल्वर ने पुलिस को चार और सदस्यों के नाम बताए। इस पर पुलिस ने उन्हें भी उसी कॉलेज में परीक्षा देते हुए दबोच लिया।
अयोध्या के जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडेय ने बताया कि परीक्षा की दूसरी पाली में एमपीएलएल आदर्श इंटर कॉलेज केंद्र पर लवकुश कुमार नाम से परीक्षार्थी पंजीकृत था। फोटो, हस्ताक्षर आदि के मिलान के दौरान संदेह होने पर उसके पास फर्जी आईडी, आधार कार्ड पाया गया। पूछताछ में नाम कमलेश कुमार बताया। पुलिस ने आरोपी मुन्ना भाई को हिरासत में ले लिया। प्रधानाचार्य ने मुन्ना भाई पर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि पकड़े गए मुन्ना भाई से पूछताछ में चार और साथियों के नाम पता चले। पुलिस ने सॉल्वर गैंग के चारों सदस्यों को भी दबोच लिया। ये सभी एमपीएलएल आदर्श इंटर कॉलेज में दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे। सीतापुर के राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कमलापुर क्षेत्र के दरियापुर निवासी उपेंद्र कुमार सिंह के नाम से जारी प्रवेश पत्र पर अंकित फोटो और मौजूद छात्र के डाटा मिलान सीट की फोटो में भिन्नता पाई गई। कक्ष निरीक्षकों ने सूचना बीएसए की सचल दल की टीम को दी। टीम की पूछताछ में छात्र संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी की पहचान बिजनौर के पृथ्वीपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में बताया कि लखनऊ में कोचिंग संचालन का कार्य करता है। प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर दी है।
उधर, सुल्तानपुर के महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले प्रधानाचार्य बजरंगी सिंह व अन्य शिक्षक तलाशी ले रहे थे। तभी रंजीत कुमार सिंह, तवक्कलपुर नगरा सुल्तानपुर के रजिस्ट्रेशन एवं अनुक्रमांक पर एक लड़का अंदर जाने लगा। संदेह होने पर फोटो उस लड़के से मिलान करने पर अंतर पाया गया। जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक और आधार कार्ड मिला। अरुण कुमार यादव निवासी ग्राम नेउती रुदौली फैजाबाद अंकित पाया गया। एक पहचान पत्र और मिला, जिस पर कुंदन कुमार निवासी पकरी शहर गांव, पकरी अंचल थाना कराय परशुराम जिला नालंदा (बिहार) अंकित था। कुंदन कुमार वाले पहचान पत्र से पकड़े गए युवक की फोटो मिल रही थी। केंद्र अध्यक्ष बजरंगी सिंह की सूचना पर एडीएम प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षक व एएसपी कॉलेज पहुंचे। उन्होंने पकड़े गए लड़के से पूछताछ की। पूछताछ में उसने रंजीत कुमार सिंह के स्थान पर परीक्षा देने की कोशिश करने की बात स्वीकार की लेकिन अपना सही नाम व पता नहीं बता रहा था। डीआईओएस वीपी सिंह ने बताया कि केंद्र अध्यक्ष बजरंगी सिंह की तहरीर पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। वास्तविक अभ्यर्थी रंजीत कुमार से अपने परीक्षा केंद्र के कक्ष में अपनी सीट पर अनुपस्थित रहा है।
यह भी पढ़ें : शौच करने गई युवती की नहर में गिरने से मौत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310