Ayodhya News : कोरम के अभाव में खुली बैठक हुई स्थगित
मनोज तिवारी
अयोध्या। बीकापुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पातूपुर के कोटा चयन की बुधवार दोपहर परिषदीय विद्यालय में आयोजित की गई। कोरम के अभाव में बैठक स्थगित करना पड़ा। अगली बैठक उपस्थित सदस्यों की सहमति से 16 सितंबर को सुनिश्चित की गई है। उक्त बात की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान गीता वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत पातुपुर में कुल 3908 मतदाता नामांकित हैं, जिसका 5वां भाग कोरम पूर्ण के लिए लोगों की उपस्थिति अनिवार्य थी। परंतु लगभग 400 लोग उपस्थित हो पाए थे। ऐसी स्थिति में कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित करना पड़ा। अगली बैठक हेतु वहां उपस्थित लोगों से राय लेते हुए 16 सितंबर तिथि पुनः कोटा चयन हेतु सुनिश्चित की गई है। बैठक विकास खंड बीकापुर के प्रभारी खंड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव के नेतृत्व में तथा नोडल अधिकारी डीएमएम सरिता वर्मा की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, रामाशंकर सिंहएवं सहायक विकास अधिकारी मसौधा गौतम कृष्ण याद, ग्राम सचिव चंद्रिका चौबे, ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु, भीम सिंह रौनक अरुण दुबे भी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान गीता वर्मा ने बताया की कोटा चयन समूह को होना है। अगली बैठक में कोरम नहीं देखा जाएगा। कोरम के अभाव में भी बैठक संपन्न हो जाएगी।