Ayodhya News:सिंहोर घाट के सामने बनेगा पीपे का पुल
विधायक शोभा सिंह ने सीएम से मिलकर रखी विकास की मांग
मनोज तिवारी
अयोध्या। बीकापुर विधानसभा को विकसित करने की मुख्यमंत्री से मांग करती हुई विधायक शोभा सिंह व उनके पुत्र/प्रतिनिधि डॉ अमित सिंह चौहान ने लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सत्ती चौरा व मुबारकगंज के बीच स्थित कांटा चौराहा के सामने स्थित प्रसिद्ध सिंहोर घाट पर गोण्डा जाने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर स्थाई रूप से पीपे का पुल बनवाने की मांग की है। इसके अलावा इसी विधानसभा क्षेत्र के भरत की तपोस्थली नंदी ग्राम भरत कुंड को पर्यटन स्थल घोषित कर उसके चतुर्दिक विकास की मांग की। डॉ चौहान ने मुख्यमंत्री को भरत कुंड के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया कि भगवान राम के वन चले जाने के पश्चात इसी स्थान पर 14 वर्षों तक तपस्या की थी तथा हिन्दू समाज के लोग अपने पित्रों के उद्धार के लिए गया जाने से पूर्व पहला पिंडदान भरत कुंड में ही करते हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री से इस स्थल की चारों तरफ से बाउंड्री करवाकर इसे सुरक्षित करने की मांग करते हुए बताया। देश भर से आने वाले श्रद्धालु यहां पर रात्रि विश्राम कर सकें। इसके अलावा भदरसा नगर पंचायत तथा बीकापुर नगर पंचायतों के क्षेत्र विस्तार की मांग करते हुए शीघ्र ही लंबित सोहावल नगर पंचायत के निर्माण की घोषणा करने की मांग की। साथ ही हाजीपुर बरसेंडी में विगत पाँच वर्षों से निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई के भवन की निर्माण की जांच करते हुए इसे शीघ्र ही पूरा करवाने की मांग की। डॉ अमित सिंह के अनुसार मुख्यमंत्री ने सभी निर्माण कार्यों का प्राकलन शीघ्र मंगवाने के साथ ही आईटीआई भवन के निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी गठन का निर्देश दिया।