Ayodhya News:शिक्षकों का रोका वेतन, बीईओ से मांगा स्पष्टीकरण
मनोज तिवारी
अयोध्या। कंपोजिट स्कूल ग्रांट की धनराशि के उपभोग से संबंधित विवरण न उपलब्ध करा पाने के कारण दो परिषदीय शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश किया गया है। साथ ही दोनों मामले में खंड शिक्षाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पंद्रह दिवस के भीतर उपभोग प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने जारी आदेश में कहा है कि बीते 18 सितंबर को मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड अमानीगंज के प्राथमिक विद्यालय सरौली व प्राथमिक विद्यालय कंदई कला का निरीक्षण किया था। प्राथमिक विद्यालय सरौली में प्रधानाध्यापक श्यामू कुमार कंपोजिट ग्रांट से क्रय किए गए सामानों की सूची व व्यय रजिस्टर उपलब्ध नहीं करा सके। विद्यालय में बाला पेंटिंग, ग्रीन बोर्ड आदि कार्य नहीं कराया गया है। कंपोजिट ग्रांट की धनराशि के उपयोग के संबंध में दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया है। मौके पर प्रधानाध्यापक कोई भी सही प्रतिउत्तर नहीं दे सके। वहीं, प्राथमिक विद्यालय कंदईकला में प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध वर्मा भी कंपोजिट स्कूल ग्रांट से क्रय किए गए सामानों की सूची नहीं उपलब्ध करा सके। न्याय पंचायत के के फर्नीचर के लिए भेजी गई धनराशि से फर्नीचर भी नहीं खरीदा गया है। इस पर दोनों शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करने व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही पंद्रह दिवस के भीतर कंपोजिट ग्रांट के संबंध में व्यय बाउचर एवं निर्देशों के अनुरूप विद्यालय के फोटोग्राफ के साथ दो वर्षों के कंपोजिट ग्रांट का उपभोग प्रमाण पत्र, बिल बाउचर के साथ खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।