Ayodhya News:युवती के साथ अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज
मनोज तिवारी
अयोध्या। जिले की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर से नित्य क्रिया के लिए गांव के बाहर गई 19 वर्षीय युवती के साथ घात लगाकर बैठे एक युवक द्वारा अश्लील हरकत करने तथा विरोध करने पर हमला करके मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया है। तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 354 ख, 323, 506 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज कर लिया तथा पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण और उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ फरार हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दिया। चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की निवासी पीड़ित युवती की मां द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री सोमवार भोर शौच के लिए गांव के बाहर निकली थी। सचिन पुत्र राणा निवासी चौरे बाजार वहां पहले से घात लगाए बैठा हुआ था। उनकी पुत्री को देखकर सचिन ने अचानक अश्लील हरकत शुरू कर दिया। उनकी बेटी ने विरोध किया तब उसे जमकर मारा पीटा। उनकी पुत्री का चेहरा भी कुचलने का प्रयास किया। हमले में पुत्री को काफी चोटें आई हैं। पुत्री के चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।