Ayodhya News:भू माफियाओं पर सख्त हुए एसडीएम, कठोर कार्रवाई के निर्देश
मनोज तिवारी
अयोध्या। प्रशिक्षु आईएएस व बीकापुर के उपजिलाधिकारी प्रशांत नागर ने तहसील के समस्त नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को सरकारी व निजी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को भू-माफिया की श्रेणी में रखकर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर कब्जे के बाद भी संबंधित अधिकारी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं करा रहे हैं, ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई की जाए। तहसील कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान नागर ने अधीनस्थों से सख्त लहजे में कहा है कि जिन प्रकरणों में न्यायालय से कोई स्टे नहीं है, उन जमीनों को तत्काल विभाग अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करें। कुछ अधिकारी व कर्मचारी भू-माफियाओं की मदद कर रहे हैं। ऐसे कर्मियों को चिन्हित कराकर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक सप्ताह में दो दिन लेखपालों की टीम के साथ राजस्व निरीक्षक अपने क्षेत्र के कुछ गांवों का दौरा करें। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण कर छोटे आपसी विवादों को मौके पर ही निस्तारित कराएं। प्रशिक्षु आईएएस ने कहा कि गरीब और हर परेशान व्यक्ति की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा। सरकार ने गरीबों और परेशान व्यक्तियों की मदद करने के लिए भेजा है, जिसका निर्वाह अति शीघ्र किया जाएगा। बीकापुर क्षेत्र की कानून व्यवस्था और कार्य प्रणाली को चुस्त दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों और लिपिकों से कई सवाल किए। सही जवाब न देने पर सुधरने का अल्टीमेटम दिया। निर्देश दिए कि जनसमस्याओं को पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुना जाए और उनका त्वरित समाधान किया जाए। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों में निष्पक्षता साफ झलकनी चाहिए। अन्यथा करवाई करने में देरी नहीं होगी।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310